Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

नव निर्वाचित तोलियासर पंचायत के पंच देवेन्द्री देवी का किया अभिनन्दन

चन्द्रपुरा में र्निविरोध नव निर्वाचित पंच का

झुन्झुनूं, मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के गांव तोलियासर के चन्द्रपुरा में र्निविरोध नव निर्वाचित पंच का ग्रामीणों ने मिठाई खिलाकर स्वागत किया एवं बधाई दी। नवनिर्वाचित पंच ने सबको साथ लेकर चलने की बात कही एवं बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाया जाएंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, दयानन्द ढूकिया, महावीर बेरवाल, नौपाराम पूनियां, सुरेन्द्र जांगिड, हरलाल ढूकिया, सुल्तान जांगिड, शुभकरण बेरवाल, राहुल ढि़ढवाल, राजेश पूनियां, योगेश ढूकिया, कपिल ढूकिया, द्रोपदी देवी, सुखदेवी, सतीश जांगिड़, मुकेश जांगिड़, रविन्द्र ढूकिया व आदि ग्रामीणजन उपस्थित थे।