Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

भारत की जनवादी नौजवान सभा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

डीवाईएफआई ने पशु परिचर भर्ती परीक्षा परिणाम दोबारा जारी करने को लेकर दिया ज्ञापन

उदयपुरवाटी, कस्बे की जयपुर रोड़ पर स्थित उपखंड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। तहसील अध्यक्ष रामधन कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत की जनवादी नौजवान सभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में पशु परिचर भर्ती में नॉर्मललाइजेशन से जारी रिजल्ट को रद्द कर फिर से परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर उपखंड अधिकारी के रीडर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया हैं। उन्होंने कहा कि नॉर्मलाइजेशन के नाम पर युवाओं के साथ कुठाराघात करना बंद करो। पशु परिचर भर्ती में नॉर्मलाइजेशन परीक्षा परिणाम रद्द कर अति शीघ्र दोबारा परीक्षा परिणाम जारी कर युवाओं के साथ न्याय करें। ज्ञापन के दौरान तहसील महासचिव कैलाश तंवर, रचना सैनी, एडवोकेट विक्रम सिंह, एडवोकेट राकेश कुमार, अनिल कटारिया, अरविंद सैनी, सुनील तंवर, मोनू मिटावा आदि मौजूद रहे।