Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

इंडियन डेंटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया नव नियुक्त कलेक्टर का स्वागत

सभी चिकित्सकों को सवेंदनशीलता के साथ इलाज करने के लिए प्रेरित किया

झुंझुनू, बुधवार सुबह कलेक्ट्रर ऑफिस में IDA ब्रांच झुंझुनूं के चिकित्सको द्वारा नव आगत जिला कलेक्टर का स्वागत किया गया। IDA के महासचिव डॉ कमल मीणा ने बताया कि स्वागत समारोह में डॉ राजेन्द्र ढाका ने साफा पहनाकर अभिवादन किया वहीं डॉ मनोज वर्मा, डॉ मीना शेखावत, डॉ अनिल राव, डॉ अरुण बाटड़, डॉ सुनील जांगिड़, डॉ मगन मीणा, डॉ मुन्नवर, डॉ टोनी सारण, डॉ इरफान चौहान,डॉ विदिशा चौधरी, डॉ विकास मील आदि द्वारा मोमेंटो प्रदान किये गए।
कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने सभी चिकित्सकों को कोविड काल मे सावधानी के साथ आमजन के स्वास्थ्य के लिए सवेंदनशीलता के साथ इलाज करने के लिए प्रेरित किया।