Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

श्रीमद् भागवत कथा का लाभ ले रहे है इस्लामपुर वासी

श्री बिहारी जी मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

इस्लामपुर, कस्बे में स्थित श्री बिहारी जी मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्याम टेलर ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में नव मूर्ति स्थापना के साथ ही शुरू हुई भागवत कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भागवत लाभ ले रहे है। प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक संत जानकीश्वराचार्य महाराज चित्रकूट प्रयागधाम द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है। जिसमें प्रथम मुख्य यजमान सुनील पुजारी सपत्नी व शशिकांत पारीक सपत्नी रहे। रामगोपाल पुरोहित, सज्जन जांगिड़, नाहर मल सोनी, रामकुमार टेलर, ठाकरमल,पवन सुद्राणीया, मोहन परसरामका का विशेष सहयोग दे रहे है। कथा में प्रतिदिन धर्मिक झांकियां भी सजाई जा रही है। कथा का समापन 27 अगस्त को किया जायेगा।