Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

पुलिस की गाड़ी को कैंपर से टक्कर मारने वाला गिरफ्तार

एक पिकअप गाडी को किया जप्त

झुंझुनू, 17.11.2024 को भजनाराम उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना सुलताना जिला झुन्झुनू मय जाप्ता, राम मनोहर पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गुढ़ा मय जाप्ता व एजीटीएफ टीम प्रभारी विक्रम सिंह मय जाप्ता के रवाना होकर नंगली गुजरान में पहुंचे तो सामने से पांच छह गाड़िया आपस में एक दूसरे के टक्‍कर मारते हुए व 10-15 व्यक्ति आपस में झगड़ा करते हुए मिले जो पुलिस जाप्ता व सरकारी वाहन को देख कर भागने लगे जिनको दस्तयाब करने के लिये सरकारी गाडी से पिछा किया तो गाडी व जाप्ता को रोकने के लिय पुलिस थाना सुलताना की सरकारी गाड़ी नम्बर आरजे 18 यूए 5685 के दो तीन गाडीयो ने (कैम्पर बोलेरो) चालको द्वारा जान से मारने की नियत से टक्कर मारकर सरकारी गाडी को क्षतिग्रस्त कर दिया व सरकारी गाडी के टक्कर मारने से साथ जाप्ता में मनोज कुमार के हाथ के भी चोट लगी व टक्कर मारकर राज कार्य में बाधा डालकर वाहनो को लेकर भाग गये। इत्यादी पर दर्ज कर अनुसंधान राममनोहर पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना गुढागौडजी द्वारा शुरू किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये राममनोहर पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना पुलिस थाना गुढागौडजी व एजीटीएफ टीम प्रभारी विक्रम सिह के नेतृत्व मे अलग अलग टीमो का गठन किया जाकर जानलेवा हमला कर राजकार्य मे बाधा पहुंचाने वाले आरोपीगण की तलाश हेतु आसूचना व तकनीकी संसाधनो के माध्यम से आरोपी विरेन्द्र सिह ऊर्फ विरू पुत्र झाबरसिह जाति राजपुत उम्र 25 साल निवासी धमोरा पुलिस थाना गुढागौडजी को दस्तयाब कर बाद पूछताछ के प्रकरण मे गिरफ्तार किया गया है। जिनसे अन्य आरोपीगण के सम्बन्ध मे पूछताछ जारी है।