Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

खरखड़ा के महिपाल चोपड़ा हत्याकांड मामले में प्रशासन की संवेदनशीलता

file photo

मृतक महिपाल चोपड़ा के परिजनो से वार्ता के बाद चार दिवसीय धरने की समाप्ति

पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा राशि स्वीकृत

पीड़ित परिवार के सदस्य को नौकरी का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा

पीड़ित परिवार को सुरक्षा व न्याय दिलाने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध

झुंझुनूं, खेतड़ी के खरखड़ा के महिपाल मेघवाल की हत्या के मामले को लेकर प्रशासन गंभीर है। पीड़ित परिवार और उसके परिजनों को प्रशासन हर संभव मदद करते हुए न्याय दिलाने को प्रतिबद्ध है । रविवार को उपखण्ड अधिकारी खेतड़ी जय सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह के नेतृत्व में प्रशासन एवं पुलिस की मृतक के परिजनो जिनमें मृतक के दो सगे भाईयो, दोनो पुत्रो एवं अन्य परिजनो के साथ पृथक से वार्ता की गई। वार्ता के तहत जिला प्रशासन के द्वारा अनुसुचित जाति एवं अनुसुचित जनजाति (अत्याचार निवारण) नियम 1995 यथा संषोधित नियम, 2016 के नियम 12 (4) के अन्तर्गत आर्थिक सहायता के रूप मे 8 लाख 25 हजार रूपये की सहायता राषि की प्रथम किश्त 4 लाख 12 हजार 500 रूपये स्वीकृत कर राशि मृतक के परिजन के खाते मे जमा करवा दी गई है। मारपीट के दो आरोपियो में से एक नाबालिग आरोपी को निरूद्ध एवं दूसरे को गिरफ्तार किया जा चुका है एवं मृतक के एक परिजन को उसी कम्पनी में बातचीत कर नौकरी दिलाए जाने हेतु पूर्ण प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया । साथ ही परिजनो द्वारा अपनी मांगो से संबंधित दिए ज्ञापन को जिला प्रशासन के द्वारा राज्य सरकार को भिजवाया जा चुका है। वार्ता के फलस्वरूप मृतक के परिजनो द्वारा शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस मामले में प्रशासन पूर्णतः संवेदनषील है एवं पीड़ित परिवार को सुरक्षा, न्याय एवं हर संभव मदद करने हेतु प्रतिबद्ध है।