Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

चोरी के घटना का 48 घंटे में ही खुलासा, संपूर्ण 10 लाख के गहने भी बरामद

एक विधि से संघर्षरत बालक निरुद्ध व मुलजिम मनजीत सिंह को किया गिरफ्तार

झुंझुनू, झुंझुनू जिले की गोठड़ा पुलिस को चोरी के प्रकरण में 48 घंटे में ही बड़ा खुलासा करने में सफलता हाथ लगी है। जिसमें एक विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध व मुलजिम मनजीत सिंह को गिरफ्तार कर संपूर्ण 10 लाख रुपए के जेवरात भी बरामद किए गए हैं। परिवादी विकास कारोड़िया चिराना की रिपोर्ट इस मामले में पुलिस को प्राप्त हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत ही अनुसंधान शुरू कर दिया और विशेष टीमों का गठन किया जाकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाते हुए गहन अनुसंधान किया गया। जिस पर संदिग्ध को चिन्हित कर पूछताछ के बाद एक विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया गया व मुलजिम मनजीत सिंह निवासी चिराना को गिरफ्तार कर संपूर्ण सोने व चांदी के जेवरात जिसकी कीमत 10 लाख रुपए है, बरामद किए गए।