Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच का रोमांच शहर में दिखेगा बड़ी स्क्रीन पर : डॉ कमलचंद सैनी ने की व्यवस्था

सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए निशुल्क प्रवेश

झुंझुनू, जिला मुख्यालय पर सेठ नेतराम मघराज गर्ल्स कॉलेज के सामने स्थित कैलाश केसरी अस्पताल कैंपस में कल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का रोमांच बड़ी स्क्रीन पर दिखेगा । झुंझुनूं अस्पताल निदेशक डॉ कमलचंद सैनी ने बताया कि टीम इंडिया को चीयर अप करने के लिए सभी क्रिकेट प्रेमी यहां आमंत्रित है ।क्रिकेट खेल की सबसे बड़ी प्रतियोगिता का फाइनल अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल 19 नवंबर को खेला जाएगा ।पूरे देश की जनता भारत की जीत को लेकर उत्साहित है ।अतः हम सभी को भीइस उत्साहित करने वाले पल का हिस्सा बनना है।