Posted inAccident News(दुर्घटना समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

होटल में काम करने वाला युवक छत पर काम करते वक्त नीचे गिरने से हुआ घायल

प्राथमिक उपचार के बाद किया सीकर रैफर

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे की जयपुर स्टेट हाईवे पर सरकारी अस्पताल के पास स्थित कृष्णा होटल में देर शाम युवक गणपतराम सैनी पुत्र सोलाराम सैनी उम्र 30 वर्ष निवासी किरोड़ी नोहरा जो होटल की ऊपरी मंजिल पर काम करते वक्त अचानक पैर फिसलने से नीचे गिर गया। जो 11000 बिजली के तारों के ऊपर गिर गया। करंट लगने पर अफरा-तफरी मच गई। घायल व्यक्ति को उदयपुरवाटी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सीकर रेफर कर दिया। होटल मालिक बीरबल सैनी ने बताया कि स्थिति ठीक है। सीकर उनकी जांच करवाकर घर ले आये अभी ठीक है। होटल से गिरने का कारणों का अभी पता नहीं लगा, सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद ही गिरने के कारणों का पता चलेगा या उससे पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा।

पहले भी गिरने पर हुई थी होटल मालिक की मौत

कृष्णा होटल में होटल के मालिक की उपरी मंजिल से गिरने से पहले भी हो चुकी है मौत। इस होटल से गिरने का यह दूसरा मामला है। होटल से गिरने की सूचना पर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही की बड़ा हादसा होते होते टल गया। यह भगवान का चमत्कार ही है की ऊँचाई से गिरने पर बिजली के तारों पर झुलकर नीचे रोड़ पर गिर गया, फिर भी खुद ही खड़ा हो गया।