Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ठेके में सो रहे सैल्समैन पर किया फायर

सिंघाना [के के गाँधी ] थाने में एक व्यक्ति ने जान से मारने की नियत से फायर करने का मामला दर्ज करवाया। एचसी सत्यवीर ने बताया कि गाडाखेड़ा शराब ठेके के सैल्समैन सुशील कुमार ने रिपोर्ट दी है कि 15 जनवरी की रात को वह ठेके पर सो रहा था तभी देर रात करीब डेढ़ बजे कैम्पर गाड़ी में सवार होकर चार पांच युवक आए और दुकान का गेट खोलने की कोशिश करने लगे मेरे जागने के बाद जब मैने हो हल्ला किया तो उन्होनें मेरे उपर जान ेस मारने की नियत से फायर कर दिया हमले में मै बाल बाल बच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।