Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

कॉलेज में न बिल्डिंग है, न फैकल्टी – ढूकिया

नूँआ ग्रामीण मण्डल के तेतरा गांव में जन आक्रोश यात्रा

मण्डावा, मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के नूँआ ग्रामीण मण्डल के तेतरा गांव में जन आक्रोश यात्रा के द्वितीय चरण में हर घर महासम्पर्क व मिस्ड कॉल अभियान के अन्तर्गत बूथ संख्या 225 में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, मण्डल अध्यक्ष राकेश कुमार रणवां एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ के प्रत्येक घर से सम्पर्क कर जन आक्रोश का स्टीकर लगाया गया एवं मोबाईल धारक व्यक्ति से मिस्ड कॉल करवाया गया। इस अवसर पर ढूकिया ने बताया कि अशोक गहलोत सरकार ने खूब सारे कॉलेज खोल दिए, जिसमें ना बिल्डिंग है और ना ही फैकल्टी है। इसी तरह से स्कूल खोल दिए लेकिन संसाधन नहीं है, इसलिए अराजक सरकार के खिलाफ यह दृश्य वैसा ही है, जैसा साल 1975 में इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगाई और आपातकाल के खिलाफ संघर्ष हुआ जिससे पूरे देश में नवनिर्माण आंदोलन शुरू हुआ। इस अवसर पर बजरंग लाल गुवांरिया, भैरोसिंह शेखावत, हरदेवाराम गुजराणिया, सज्जन लाल कटारिया, बिरबलराम देवठिया, विजेन्द्र गढ़वाल आदि ने मिस्ड कॉल कर अपना समर्थन किया।