Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

उपराष्ट्रपति बनने पर जगदीप धनखड़ के ननिहाल में खुशी का माहौल

एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार किया

झुंझुनू, जिले के ग्राम बख्तावरपुरा में रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर भारत के उपराष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़ के ननिहाल में भी खुशी का माहौल रहा। ननिहाल की हवेली में जहां उनका बचपन बीता था उसी नानी जी के घर पर उनके मामा व मामी वह भाई बंधुओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार किया और कुछ देर के लिए डांस भी किया। इस खुशी के मौके पर गांव बख्तावरपुरा में उनके मामा पूर्व सरपंच महेंद्र कटेवा भतीजे अरुण कटेवा अनिल कटेवा डॉक्टर संजय कटेवा सत्यम कटेवा आदित्य कटेवा अक्षय कटेवा तथा भाभिया विजयलक्ष्मी कटेवा नर्मदा कटेवा एवं डॉ पवित्रा कटेवा सुमन कटेवा सहित ननिहाल पक्ष के रिश्तेदार मौजूद थे।