Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू औषधि नियंत्रक विभाग में भी हुए बड़े स्तर पर तबादले

नरेंद्र कुमार बंसल संयुक्त शासन सचिव के आदेश से

झुंझुनू, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा औषधि नियंत्रको के स्थानांतरण किए गए है। नरेंद्र कुमार बंसल संयुक्त शासन सचिव के आदेश से यह तबादले किए गए हैं। इसी कड़ी में झुंझुनू औषधि नियंत्रण विभाग में भी व्यापक बदलाव देखने को मिला है। ADC देवेंद्र गर्ग का तबादला झुंझुनू से डिप्लोमा इन फार्मेसी जन परीक्षण संस्थान जयपुर किया गया है। वही उनके स्थान पर मनोज धीर को जयपुर मुख्यालय डिप्लोमा इन फार्मेसी जन प्रशिक्षण संस्थान जयपुर से स्थानांतरण करके झुंझुनू लगाया गया है। इसी प्रकार ड्रग इंस्पेक्टर नरोत्तम बारोठिया का स्थानांतरण बीकानेर, रंजीत गुर्जर का जयपुर जोन में स्थानांतरण किया गया है। वहीं इनके स्थान पर ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार बोथरा और लोकेश सिंह को बीकानेर से झुंझुनू लगाया गया है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संबंधित विभाग के दो सूचियों में 80 अधिकारियों का तबादला किया गया है।