Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पिलानी में पीने के पानी की समस्या से मिलेगी राहत

वार्ड नंबर दस में नलकूप का उद्धघाटन

पिलानी, पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे वार्ड नंबर दस के आमजन को पार्षद पंकज भौमिया की मेहनत से नलकूप का उद्धघाटन 26 दिसंबर सोमवार को किया गया । उद्दघाटन वार्ड के वरिष्ठ दम्पत्ति राधेश्याम हलवाई व उनकी धर्मपत्नी ने पूजा करके किया । विदित हो इस नलकूप की काफी दिनो से आवश्यकता महसूस की जा रही थी जिसके लिए पार्षद पंकज भौमिया के प्रयास रंग लाए और वार्डवासियों को सौगात मिली । इस अवसर पर किशन चौमाल, महेश भौमिया, राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला आदि वार्डवासी उपस्थित थे और उन्होंने पंकज भौमिया का आभार व्यक्त किया।