Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

चोरो ने दिनदहाड़े सूने मकान को बनाया निशाना

चिराना, [मुकेश सैनी ] चिराना के निकट गोल्याणा नवलगढ़ रोड पर स्थित मकान में शुक्रवार को दिनदहाड़े चोरी हुई। अज्ञात चोरों के खिलाफ उदयपुरवाटी थाने में दी रिपोर्ट में विक्रम सैनी ने बताया सुबह में मेरी दुकान पर चिराना आ गया और मेरी मां खेत में चली गई । मेरी बहन चिराना सीएचसी में इंटर्नशिप के लिए आ गई। अवसर देखकर पीछे से अज्ञात चोरों ने घर मे नगदी व जेवरात चोरी कर ले गए। उदयपुरवाटी थाना अधिकारी सुरेश सिंह मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि चोरों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।