Sikar Jhunjhunu State Highway 37 B Construction: राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि जल्द ही सीकर और झुंझुनू के लोगों का सफर आसान होने वाला है. दोनों जिलों को जोड़ने वाली स्टेट हाईवे का काम पूरा होने के बाद सफर आसान होने वाला है।
37 बी स्टेट हाईवे का हो रहा है निर्माण
जानकारी के अनुसर बता दे कि झुंझुनू और सीकर जिले को मिलाने वाले 37 बी स्टेट हाईवे का काम जल्द पूरा होने कि उम्मीद है। ताजा अपडेट के लिए बता दे कि यह स्टेट हाईवे का काम सीकर के पिपराली चौराहे से शरू होकर 64 किलोमीटर लंबा होगा. बता दे यह रोड काफी टूटी फूटी होने कि वजह से लोगों को काफी दिक्क्तों से गुजरना पड़ रहा था।
इन शहरों को मिलेगा लाभ
जानकारी के अनुसर बता दे कि प्रदेश के कई शहरों को इस हाईवे का भखूबी लाभ मिलने वाला है इसमें चिराना, उदयपुरवाटी, छापोली और गुहाला है. पहले इस हाइवे की चौड़ाई सात मीटर थी, जिसे बढ़ाकर अब 10 मीटर कर दिया गया है. यहां सात मीटर चौड़ी डामर सड़क को खोदकर वापस बनाया जाएगा.
स्टेट हाईवे 37 बी 70.42 करोड़ होंगें खर्च
जानकारी के अनुसार बता दे कि इस प्रोजेक्ट की लागत 70.42 करोड़ रुपए आएगी. और जारी आंकड़ों के अनुसार 2026 तक इसका काम पूरा होने की संभावना है. इस स्टेट हाईवे को 10 साल पहले बनाया गया था. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद सीकर और झुंझुनू जिले के दो दर्जन से अधिक गांवों और इस स्टेट हाईवे से लंबी दूरी तय करने वाले वाहनों को काफी लाभ होगा.
37 बी स्टेट हाइवे वर्तमन दबाव को देखते हुए लिया गया था फेंसला
जानकारी के अनुसार बता दे कि इस हाईवे को तक़रीबन 10 साल पहले बनाया गया था अब बढते ट्रेफिक दबाव के यह स्टेट हाईवे जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गया था. ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस स्टेट हाईवे को नए सिरे से बनाया जा रहा है. ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए इसकी चौड़ाई तीन मीटर बढ़ाई गई है.