Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जेजेटी की तीन शिक्षिकाओ को आगरा में मिला अवार्ड

झुंझुनू, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी की तीन शिक्षिकाओं को डिपार्टमेंट ऑफ़ हिस्ट्री एंड कल्चर डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा तथा कौशांबी फाऊंडेशन इंडिया द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ मल्टीडिसीप्लिनरी रिसर्च एंड प्रैक्टिस ICMRP – 2023 में डॉ.अनंता शांडिल्य को बेस्ट टीचर अवार्ड , डॉ. सोनू सारण को यंग अचीवर अवार्ड तथा डॉ. नाजिया हुसैन को एक्सीलेंस इन डिपार्टमेंटल फील्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया । यह कॉन्फ्रेंस संस्कृति भवन भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा में आयोजित की गई थी। इन शिक्षिकाओं की उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ.विनोद टीबडेवाला प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल, प्रो प्रेसिडेंट डॉ. मधु गुप्ता रजिस्ट्रार डॉ अजीत कसवां वित्त अधिकारी डॉ. अमन गुप्ता ने बधाइयां दी तथा भविष्य में इसी प्रकार यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करने हेतु प्रोत्साहित किया ।