Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: चैक बांउस आरोपी पते बदलकर बना हुआ था पुलिस के लिए चुनौती

Jhunjhunu police arrest absconding warrant Vimal alias Vimlesh from Jaipur

जयपुर से दबिश देकर झुंझुनूं पुलिस की टीम ने की गिरफ्तारी

झुंझुनूं पुलिस की सतर्कता से मिली सफलता

झुंझुनूं, पुलिस थाना कोतवाली झुंझुनूं को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने 3 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी विमल उर्फ विमलेश कुमार को जयपुर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में और अति. पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS)वृताधिकारी विरेंद्र कुमार शर्मा (RPS) की सुपरविजन में की गई।

विशेष टीम ने बदले ठिकाने कर रहे वारंटी को दबोचा

थानाधिकारी हरजिन्द्र सिंह (पुलिस निरीक्षक) के नेतृत्व में गठित टीम ने लगातार पीछा करते हुए आरोपी का पता लगाया।
वारंटी विमल कुमार उर्फ विमलेश, जो चेक बाउंस के कई प्रकरणों में वांछित था, 2022 से फरार चल रहा था और पुलिस की पकड़ से बचने के लिए अपने ठिकाने लगातार बदलता रहा।

टीम ने आरोपी की तलाश झुंझुनूं, बीकानेर, भटिंडा (पंजाब) और जयपुर जैसे स्थानों पर की। मुखबिरों की सूचना पर 26 अक्टूबर 2025 को जयपुर के करणी विहार इलाके से आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

गिरफ्तार वारंटी की पहचान विमल कुमार रॉयल उर्फ विमलेश कुमार पुत्र जयनारायण निवासी पक्की कॉलोनी, भटिंडा (पंजाब) के रूप में हुई है। आरोपी का दूसरा पता क्रय विक्रय सहकारी समिति के सामने रोड नंबर 01, झुंझुनूं बताया गया है।

पुलिस अभियान में मिल रही निरंतर सफलता

अक्टूबर माह में चलाए जा रहे स्थाई वारंटियों की धरपकड़ अभियान के तहत झुंझुनूं पुलिस लगातार फरार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है।
थानाधिकारी हरजिन्द्र सिंह ने बताया कि “पुलिस टीम लगातार पुराने वारंटियों की निगरानी कर रही है और जल्द ही अन्य फरार आरोपियों को भी पकड़ा जाएगा।”