Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने झुंझुनूं में शहीद को दी श्रद्धांजलि

tikaram-julie-pays-tribute-jhunjhunu-shaheed-indra-singh

झुंझुनूं: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शहीद इंद्र सिंह को अर्पित की पुष्पांजलि

झुंझुनूं, शेखावाटी लाइव: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रविवार को झुंझुनूं नगर के प्रथम शहीद इंद्र सिंह सैनी को स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

टीकाराम जूली झुंझुनूं से अलवर जाते समय कुछ समय के लिए रुके और शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

इस मौके पर जिला प्रवक्ता संतोष सैनी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टीकाराम जूली का गर्मजोशी से स्वागत किया
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा और आर्यन जुबेर खान भी उपस्थित रहे।


शहीद परिवार रहा मौजूद

पुष्पांजलि कार्यक्रम के दौरान शहीद इंद्र सिंह सैनी के भाई राजकुमार सैनी, पुत्र राकेश सैनी व दलीप सैनी ने भी श्रद्धांजलि दी।
नेता प्रतिपक्ष ने शहीद परिवार से संवाद किया और उनके बलिदान को सर्वोच्च बताते हुए नमन किया


उपस्थित रहे ये गणमान्य लोग

इस अवसर पर कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:

  • श्याम सोनी – प्रदेश सचिव, कांग्रेस पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ
  • प्रदीप सैनी – पार्षद
  • जयराम सतरावला, लक्ष्मण सैनी, श्रीराम सैनी
  • गजानंद, नरेश (लाइफ केयर मेडिकल)
  • अशोक सैनी, नाथाराम, प्रकाश किरोड़ीवाल
  • पुरुषोत्तम पेंटर, सद्दाम पेंटर और अन्य कार्यकर्ता

शहीद स्मारक का गौरव

झुंझुनूं का शहीद इंद्र सिंह सैनी स्मारक नगर के गौरवशाली इतिहास को दर्शाता है।
इंद्र सिंह सैनी झुंझुनूं नगर के पहले शहीद थे, जिनकी स्मृति में यह स्थल स्थापित किया गया है।

टीकाराम जूली द्वारा यहां आकर श्रद्धांजलि देना, शहीदों के सम्मान में राजनीतिक नेतृत्व की जिम्मेदारी और कृतज्ञता का प्रतीक है।