झुंझुनू, 1 मार्च को उपखंड मुख्यालय नवलगढ़ में आयोजित शांति समिति एवं नवलगढ़ के मौजूद व्यक्तियों के साथ की गई बैठक के अनुसार गैर जुलूस के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि अब नवलगढ़ में निकाले जाने वाला परंपरागत गैर जुलूस शुक्रवार को सुबह 8 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 12 बजकर 15 मिनट तक मरकज मस्जिद से गुजर जाएगा। गैर जुलूस गुज़र जाने के बाद मस्जिद की चाबी 1 बजे सौंपी जाएगी । वहीं अन्य दिनो में गैर जुलूस सुबह 8:15 बजे शुरू होगा और दोपहर 12:30 बजे तक मरकज मस्जिद से गुजर जाएगा एवं मस्जिद की चाबी दोपहर 1 बज कर 15 मिनट पर सौंपी जाएगी ।
नवलगढ़ में गैर जुलूस निकालने का समय निर्धारित
