Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

तिरुपति कॉम्लेक्स मे लाखो रूपये का हुआ नुकसान

गुढ़ा गौड़जी के

गुढ़ा गौड़जी [संदीप चौधरी ] कस्बे के तिरुपति कॉम्लेक्स मे आज बारिश के बाद गंदे पानी के दुकानों में घुसने से लाखों रुपयों के सामान का नुकसान हो गया। प्राप्त समाचार के अनुसार जो नाला कॉम्लेक्स के मालिक ने रिपेयरिंग के लिए तुड़वा रखा था उसके चलते यह नुकसान हो गया। जिसमे 1570 कटे यूरिया व कीटनाशक दवाईया भी नस्ट हो गई। साथ ही अन्य दुकानदारों ने भी और नुकसान होने की बात कही है। काम्प्लेक्स मे दुकान वालो का कहना है की सभी की दुकानों में पानी से बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि काम्प्लेक्स के नाले को पुननिर्माण के लिए तोडा गया था लेकिन अचानक से आई बारिश के कारण गंदे नाले का पानी दुकानों मे घूस गया जिसके चलते दुकानदारों का यह नुकसान हुआ है।