Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

टोडी वाले बालाजी के जागरण में भजनों की बही रसगंगा

बाघोली / मणकसास के अरावली पहाड़ी के मध्य बसे टोडी वाले बालाजी मंदिर में मंगलवार रात्री को जागरण हुआ। जागरण में बाघोली की कृष्णा एन्ड पार्टी के कलाकारो द्वारा एक से एक बढक़र भजन पेश किये। गणेश वन्दना के साथ कृ ष्ण कुमार मासी ने भजनों की शुरूवात की। गायकार लोकेश मारवाड़ी फ तेहपुर ने बालाजी म्हारो बेड़ो ल्गादी जे पार—- जुगल गुरारा, अनिल खेतड़ी, मोहनलाल सैनी, दगुसिंह मणकसास आदि ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दोरान पुजारी सोनू, समाज सेवी रोशनलाल वर्मा, सुभाष चौहान, सीताराम राणावत, शंकरसिंह सहीत सैकड़ौ ग्रामीण मौजुद थे।