Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

टोडपुरा भैरूजी महाराज का आज से शुरू

भैरुजी सेवा समिति के तत्वावधान में

चिराना (विकास कुमावत) ग्राम पंचायत टोडपुरा मे स्थित भैरुजी महाराज के मंदिर पर भरने वाला वार्षिक मेला आज शनिवार से शुरू हो रहा है। भैरुजी सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम मे आज रात्रि मे राजेश एंड पार्टी व कल दीपाराव एंड पार्टी के कलाकारो द्वारा विशाल भजनो कि रसगंगा बहाई जाएंगी साथ हि मेले पर विशेष आकर्षक वालीबॉल प्रतियोगिता रहेगी। जिसके विजेता को आकर्षक पुरुस्कार दिया जाएगा तथा कल रविवार को दिन भर भैरुजी महाराज के दर्शनो के साथ शाम को मेले का समापन होगा जिसकी पुर्ण तैयारी व व्यवस्था हो गई है।