Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

टोडपुरा में संत शिरोमणि लिखमीदास महाराज मेला संपन्न

Devotees attend Todpura fair of Saint Likhmidas Maharaj with cultural programs

टोडपुरा में हुआ संत शिरोमणि लिखमीदास महाराज का दो दिवसीय मेला

उदयपुरवाटी (कैलाश बबेरवाल)। आदर्श नगर बड़ा जोहड़ा स्थित संत शिरोमणि श्री लिखमीदास महाराज मंदिर परिसर में दो दिवसीय मेला धूमधाम से संपन्न हुआ। मेले का आयोजन डॉ. नवल सैनी की अध्यक्षता में किया गया।

अतिथियों का हुआ स्वागत

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. श्रवण सैनी, प्रदेशाध्यक्ष राष्ट्रीय सैनी सभा रहे। विशिष्ट अतिथि सहदेव सैनी (निदेशक जीटी महाविद्यालय) और समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल फौजी थे।
आयोजन समिति ने सभी अतिथियों व भामाशाहों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और जागरण

मेले की पूर्व संध्या पर विशाल जागरण हुआ, जिसमें गायकर किशोरी लाल मीणा, बाबूलाल चौधरी, आशा मीणा, सुनीता सैनी, पलक राजस्थानी, सजना और कॉमेडियन मुकेश छैला ने प्रस्तुति दी।
शनिवार को भजन संध्या व भंडारा आयोजित हुआ। सिंगर अशोक सैनी, बलबीर सैनी, मनोज सैनी, डांसर मैना मारवाड़ी और कॉमेडियन विक्की छैला ने भक्तिमय माहौल बना दिया।

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

मेले में महिलाओं व बच्चों ने खरीदारी की, वहीं हजारों श्रद्धालुओं ने संत लिखमीदास महाराज के धोक लगाकर घर-परिवार की खुशहाली की कामना की।
मंदिर में प्रसादी का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को बैठाकर भोजन कराया गया।

समिति ने जताया आभार

कार्यक्रम का मंच संचालन विजेंद्र सैनी ने किया। द्वारका प्रसाद सैनी और सांवरमल सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान डॉ. अशोक सैनी, डॉ. महेश सैनी, पूर्व सरपंच पंकज मीणा सहित समिति के पदाधिकारी व हजारों ग्रामीण मौजूद रहे।