Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

उदयपुरवाटी: टोडपुरा में संत लिखमीदास महाराज की पुण्यतिथि पर भजन संध्या

Artists performing at Bhajan Sandhya and Jagran in Todpura on Sant Likhmidas Maharaj Punyatithi

उदयपुरवाटी (कैलाश बबेरवाल)। टोडपुरा स्थित संत लिखमीदास महाराज मंदिर परिसर बड़ा जोहड़ा में इस बार भी संत शिरोमणि श्री लिखमीदास महाराज की पुण्यतिथि पर भव्य धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन होंगे।

12 सितंबर: भजन संध्या और जागरण

मेले की पूर्व संध्या पर शुक्रवार रात भजन संध्या व विशाल जागरण का आयोजन होगा।

  • कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक विक्रम सिंह जाखल करेंगे।
  • मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत शामिल होंगे।
  • सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे: किशोरी लाल मीणा एंड पार्टी, बाबूलाल चौधरी, डांसर आशा मीणा, सुनीता सैनी सिंगनोर, पलक राजस्थानी, सजना, तब्बू तोरावाटी और कॉमेडी आर्टिस्ट मुकेश छैला।

13 सितंबर: मेला और भंडारा

शनिवार को विशाल मेला व भंडारा आयोजित होगा।

  • कलाकार अशोक सैनी और पार्टी रामपुरा से आएंगे।
  • प्रस्तुतियां देंगे: सिंगर अशोक सैनी, डांसर मैना मारवाड़ी, सुनीता सैनी सिंगनोर, सजना और कॉमेडी आर्टिस्ट विक्की छैला।

हर वर्ष की तरह उमड़ेगा जनसमूह

मेला कमेटी सदस्य द्वारका प्रसाद सैनी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी टोडपुरा में श्रद्धालुओं और ग्रामीणों का बड़ा जनसमूह एकत्र होगा।