Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कल होगी आमजन की समस्या को लेकर जिला स्तरीय जनसुनवाई

कलेक्ट्रेट सभागार में सुबह 10 बजे से

झुंझुनूं, जिला कलक्टर लक्ष्मणसिंह कुड़ी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्या का निस्तारण तुरन्त प्रभाव से निपटाने के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें से तृतीय स्तर की जनसुनवाई तृतीय गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सुबह 10 बजे से आयोजित होगी। जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित होगें तथा उनके विभाग से संबंधित संपर्क पोर्टल पर एक माह से अधिक लंबित प्रकरणों की रिपार्ट साथ लेकर सम्पूर्ण तैयारी के साथ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होगें तथा अन्य समस्त विभागीय ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ब्लॉक स्तरीय वीसी कक्ष, राजीव गांधी सेवा केन्द्र से वीसी के माध्यम से जुडे़गें।