Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर सर्व समाज की आक्रोश रैली कल

उदयपुरवाटी, कस्बे के मुख्य मार्गों से सर्व समाज के विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा हिन्दूओं पर किए गए कायराना हमले को लेकर कस्बे की शिशु वाटिका विधालय परिसर में सर्व समाज व विभिन्न हिन्दूवादी संगठनों की बैठक हुई। जिसमें सर्व समाज के लोगों द्वारा तय किया गया कि 26 अप्रैल को सांय 05:30 बजे सभी व्यापारी, जनप्रतिनिधि, युवा वर्ग व हिन्दू विचारधारा से जुड़ा हर व्यक्ति कस्बा के राजकीय स्कूल खेल मैदान में अपने सभी प्रतिष्ठान एवं प्रतिदिन के कार्यों को छोड़कर मात्र एक घंटे के लिए एकत्रित होंगे। जहां से कस्बे के मुख्य मार्गो से आक्रोश रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए घूमचक्कर पर पाकिस्तान ओर आतंकवादियों का पुतला जला कर अपना रोष प्रकट करेंगे। इस दौरान बैठक में आरएसएस के गंगाराम मौर्य, महेंद्र सैनी, राजेंद्र सिंह शेखावत, बजरंग दल संयोजक सुशील सैनी, विहिप प्रखंड मंत्री पूनम चंद सोनी, कपड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष बल्ला राम खेराडी, किराना व्यापार मंडल अध्यक्ष ताराचंद मित्तल, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष मदनलाल सैनी, रवि स्वामी, हरि सैनी, सुनील तंवर, सुभाष सैनी, श्रीकांत, शिवा सैनी, जितेंद्र भंडारी, जीतू स्वामी, अंकित सैनी सहित सैकड़ों हिंदूवादी विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा क्षेत्र के वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।