झुंझुनूं, न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल, गणपति नगर ने CBSE 12वीं परीक्षा 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया।
टॉपर्स को मिला उत्साहवर्धन
विद्यालय के कौशल पुत्र राकेश कुमार ने 94% एवं रिचा पुत्री विजय कुल्हरी ने 91.20% अंक प्राप्त किए। इन विद्यार्थियों को संस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया ने तिलक, माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
भाजपा नेता ने दी बधाई
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर प्यारेलाल ढूकिया ने विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा,
“ऐसे ही प्रदर्शन कर अपना, परिवार और देश का नाम रोशन करें।“
संस्था ने जताया गौरव
संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि विद्यालय के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
प्राचार्या निधि सिहाग ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अभिभावकों और स्टाफ ने जताई खुशी
समारोह में अभिभावक विजय कुल्हरी, राकेश कुमार, सहायक अभियंता ज्योति ढूकिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय समेत विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।