Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News – राजस्थान पब्लिक स्कूल में टॉपर्स का सम्मान

Jhunjhunu students honoured for scoring above 90 percent marks

झुंझुनूं राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणपति नगर झुंझुनूं में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा घोषित 10वीं परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

टॉपर्स को किया गया सम्मानित

विद्यालय के टॉपर मोहम्मद रिजवान ने 93.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया।
रिजवान के साथ-साथ देशराज गुर्जर, रोहित मीणा, आरव जारवाल, देवेन्द्र मीणा, मित्ताली, गरिमा, लक्की, अक्षिता मीणा, नेहा सैनी और सबिस्ता को 90% से अधिक अंक लाने पर सम्मानित किया गया।

विद्यालय प्रांगण में साफा पहनाकर, तिलकार्चन, माल्यार्पणमिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया।

अतिथियों ने दी शुभकामनाएं

कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया और संस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया ने विद्यार्थियों को बधाई दी और निरंतर ऐसे ही उत्कृष्ट परिणाम देने की प्रेरणा दी।

संस्था सचिव इंजीनियर पीयूष ढूकिया ने बताया:

संस्था का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

मोहम्मद रिजवान का सपना

टॉपर मोहम्मद रिजवान ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय परिवार, गुरूजनों व माता-पिता को दिया और कहा:

मैं भविष्य में प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहता हूं।

कार्यक्रम की झलकियां

इस मौके पर सहायक अभियंता ज्योति ढूकिया, प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़, प्राचार्या निधि सिहाग सहित समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

विद्यालय परिसर में गुलाल, अबीर और मिठाई के साथ सफलता का उत्सव मनाया गया।
अभिभावकों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमामय बना दिया।