Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं: न्यू राजस्थान बालिका कॉलेज में टॉपर्स का सम्मान

Topper students honoured at New Rajasthan Girls PG College Jhunjhunu

झुंझुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर द्वारा घोषित स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

विषयवार टॉपर्स की सूची

  • जंतु विज्ञान में सपना शर्मा ने 78.75% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • भूगोल विषय में सुप्रिया ने 78.30% अंक हासिल किए।
  • रसायन विज्ञान में रश्मि कंवर सोलंकी ने 78.15% अंक प्राप्त किए।
  • वनस्पति विज्ञान में निशा जांगिड़ ने 76.44% और
  • गणित विषय में रींकू कुमारी ने 68% अंक प्राप्त कर टॉप किया।

द्वितीय स्थान पर सोनू कुमारी मूंड, नेहा गढ़वाल, सुरभि कंवर, ज्योत्स्ना कुमारी व निकिता रहीं।

अतिथियों और संस्थान का सहयोग

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं और कहा कि,

“आपका मेहनत और प्रदर्शन न केवल संस्थान बल्कि पूरे समाज के लिए गर्व का विषय है।”

संस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया ने छात्राओं का तिलकार्चन कर माल्यार्पण और मिठाई खिलाकर सम्मान किया।
संस्था सचिव इंजीनियर पीयूष ढूकिया ने बताया कि सभी छात्राओं ने अनुकरणीय प्रदर्शन किया है
प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने बताया कि यू.जी. कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं

समारोह में अभिभावक सुरेंद्र कुमार, इन्द्राज शर्मा सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।