देवरोड़ के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप में जोरदार टक्कर, अफरा-तफरी मची
चिड़ावा–पिलानी मुख्य सड़क पर बड़ा हादसा
पिलानी,मनीष शर्मा (झुंझुनूं)। सोमवार दोपहर करीब 3 बजे चिड़ावा–पिलानी रोड पर देवरोड़ के पास भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। पराली से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली और तेज रफ्तार पिकअप की भिड़ंत में 8 लोग घायल हो गए।
पिकअप में उस समय करीब 20 सवारियां बैठी थीं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया
ग्रामीणों ने मौके पर पहुँचकर घायलों को पिकअप से बाहर निकाला और उन्हें पिलानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों का उपचार जारी है।
कैसे हुआ हादसा? – प्रत्यक्षदर्शियों की कहानी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि—
- दोनों वाहन पिलानी की तरफ से आ रहे थे।
- पिकअप ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने का प्रयास कर रही थी।
- तभी सामने से एक वाहन आता दिखा।
- ओवरटेक रोकने की कोशिश में पिकअप सीधे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क किनारे जा रुकी।
ट्रैक्टर चालक मौके से फरार
हादसे के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
सभी यात्री नीमकाथाना के मावंडा गांव के
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पिकअप में सवार सभी यात्री नीमकाथाना के मावंडा गांव के रहने वाले हैं, जो किसी निजी काम से पिलानी आए थे।
पुलिस ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
सूचना मिलते ही पिलानी व चिड़ावा पुलिस टीम मौके पर पहुँची।
पुलिस ने—
- हादसे का मुआयना किया
- वाहनों को सड़क किनारे हटवाया
- ट्रैफिक को सुचारू कराया
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।