300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पुलिस ने आरोपी तक पहुंच बनाई
झुंझुनूं। कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कस्बे से चोरी हुए सोनालिका कंपनी के ट्रैक्टर-ट्रॉली को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस खुलासे के लिए पुलिस टीम ने करीब 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चेक किए तथा कई जिलों में गहन तलाश की।
घटना ऐसे हुई थी
परिवादी उम्मेद अली निवासी इमाम नगर रोड नं. 2, झुंझुनूं ने 4 नवंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका ट्रैक्टर (नंबर RJ 18 RB 9773) 3 नवंबर की रात गुढ़ा रोड पर गुंगिया के बड़ के पास खड़ा था।
सुबह पहुंचने पर ट्रैक्टर गायब मिला। ट्रॉली ईंटों से भरी हुई थी। आसपास पूछताछ करने पर कोई सुराग नहीं मिला।
इस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।
जिला स्तर पर बनी विशेष टीम
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई।
टीम ने—
- पुराने वाहन चोरी रिकॉर्ड का विश्लेषण
- कई जिलों (सीकर, जयपुर ग्रामीण, नीमकाथाना) में सुरागरसी
- सूचना तंत्र को सक्रिय
- तकनीकी जांच
- 300+ सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच
करते हुए आरोपी तक पहुंच बनाई।
हरियाणा में मिली पुख्ता सूचना
विशेष टीम के सदस्य प्रवीण (कानि 374) को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी में शामिल युवक बलवान जाट हरियाणा के गांव शिवाना (थाना बवानीखेड़ा) में प्राली का काम करता है।
टीम तुरंत हरियाणा पहुंची और दबिश देकर बलवान को हिरासत में लिया।
आरोपी की निशानदेही पर वहीं से चोरीशुदा ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी
- बलवान पुत्र गुलझारीलाल,
जाति जाट, उम्र 23 वर्ष, निवासी टमकोर, थाना मलसीसर, जिला झुंझुनूं।
पुलिस का बयान
थानाधिकारी श्रवण कुमार नील के अनुसार—
“आरोपी से गहन पूछताछ जारी है। उससे और भी वाहन चोरी की वारदातों के खुलने की संभावना है। जिले में वाहन चोरी रोकने के लिए यह बड़ी सफलता है।”
वाहन चोरी गैंग पर बड़ा असर
इस कार्रवाई के बाद पुलिस को उम्मीद है कि—
- वाहन चोरी गैंग के हौसले पस्त होंगे
- भविष्य में ऐसी घटनाओं में कमी आएगी
- जिले में चोरी के मामलों पर मजबूत नियंत्रण स्थापित होगा