Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

अवैध बजरी खनन करते हुये पाये जाने पर बजरी से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली को किया जप्त

पुलिस थाना पचेरी कलां की करवाई

झुंझुनू, अवैध खनन/परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस थाना पचेरी कलां पर टीम गठित की जाकर रवाना किया गया। गठित टीम ग्राम चुडीना नदी में पहुंची तो एक शक्स ट्रेक्टर ट्रोली में अवैध बजरी खनन कर भरता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस गाडी व पुलिस जाब्ता को देखकर ट्रेक्टर ट्रोली को मोके पर छोडकर नदी क्षेत्र में नदी के खडडो व कुचों का फायदा उठाकर भाग गया। आरोपी द्वारा मौके पर छोडे गये अवैध बजरी से भरे हुये ट्रेक्टर ट्रोली को जब्त किया गया व अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश व प्रकरण में अनुसंधान जारी है।