Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

शेखावाटी के पर्यटक गाइडों का प्रशिक्षण 17 फरवरी से झुंझुनू में

झुंझुनू, राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप पर्यटन विभाग की ओर से गाइड प्रशिक्षण पाठयक्रम परीक्षा – 2022 मे प्रोविजनल चयनित स्थानीय स्तर के पर्यटक गाइडों का प्रशिक्षण 17 से 24 फरवरी तक झुंझुनू के सूचना केंद्र सभागार में आयोजित किया जाएगा। पर्यटन विभाग के द्वारा स्थानीय स्तरीय गाइडों की प्रवेश परीक्षा अगस्त 2022 में आयोजित की गई थी, जिसके झुंझुनू, चूरू एवं सीकर जिले के 74 स्थानीय स्तर के गाइड अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराया है। प्रशिक्षण प्रातः 9.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा। पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि जिसमें सफलतापूर्वक भाग लेने के बाद ही अभ्यर्थी को स्थानीय गाइड का लाइसेंस प्रदान किया जाएगा।