Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सिंघाना पुलिस ने ट्रांसफार्मर तेल व कॉइल चोरी के दो आरोपी दबोचे

Singhana police arrest two accused for transformer oil and copper coil theft

सिंघाना (झुंझुनूं)। पुलिस थाना सिंघाना ने ट्रांसफार्मर से तेल और तांबे की कॉइल चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने जिले में कई ट्रांसफार्मरों से चोरी करने की बात कबूल की है और अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना है।


पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्रवाई

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन में की गई।
वृताधिकारी नोपाराम भाकर के सुपरविजन और थानाधिकारी सीताराम के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई जिसने तकनीकी और फील्ड जांच के आधार पर आरोपियों को दबोचा।


ऐसे खुला चोरी का राज

मामला 3 अक्टूबर 2025 को सामने आया जब जेईएन अंकुर धनकड़ ने ढाणा और आसपास के क्षेत्रों में 16 KVA ट्रांसफार्मरों से तेल और कॉइल चोरी की शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने घटनास्थलों के करीब 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, और संदिग्धों की तलाश संभावित ठिकानों पर की गई।


गिरफ्तार आरोपी

महिपाल उर्फ चुना पुत्र मोहर सिंह, जाति बावरिया, निवासी चांदोली थाना प्रागपुर, जिला जयपुर ग्रामीण
रामपाल पुत्र सोहनलाल, जाति बावरिया, निवासी टीबा वाली ढाणी देवतला थाना गोविंदगढ़, जिला जयपुर ग्रामीण


पूछताछ में मिली अहम जानकारियां

आरोपी महिपाल को खेतड़ी से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका साथी रामपाल पहले से ही नसीबपुर नारनौल जेल में बंद था, जिसे प्रोडक्शन वारंट पर पेश करवाया गया।
दोनों से की गई पूछताछ में जुर्म स्वीकार किया गया है और पुलिस को इलाके में अन्य चोरी के मामलों के खुलासे की उम्मीद है।


आगे की कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड प्राप्त किया गया है।
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपियों ने चोरी किया सामान कहां बेचा और इनके गिरोह में अन्य कौन-कौन शामिल हैं।