Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ट्रेक्टर के नीचे दबने से हुई किसान की मौत

ट्रेक्टर का संतुलन बिगड़ने से

खिरोड़, कस्बे के पास सेवानगर वाले रास्ते पर ट्रेक्टर के नीचे दबने से किसान की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार खिरोड़ के सेवानगर के किसान मामराज पुत्र सुंडाराम 55 की शनिवार रात को ट्रेक्टर के नीचे दबने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उसके भाई रामकुमार ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका भाई मामराज खिरोड़ से खेती के काम आने वाले कृषि यंत्र एवं खाद बीज लेकर खिरोड़ से सेवानगर आ रहा था कि खिरोड़ से बाहर निकलते ही अचानक रास्ते में कोई जानवर आ गया जिससे ट्रेक्टर का संतुलन बिगड़ और ट्रेक्टर सडक़ के पास खदान में गिर गया एवं ट्रेक्टर के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। लोगों ने इसकी सूचना नवलगढ़ पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना कर ग्रामीणों के सहयोग से मृतक के शव को ट्रेक्टर के नीचे से बाहर निकाला एवं रविवार सुबह नवलगढ़ के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।