Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

न्यू राजस्थान कॉलेज में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण

NSS students and leaders planting trees at New Rajasthan College

झुंझुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में आज ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के अंतर्गत एनएसएस की दोनों इकाइयों द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुमन जानू, संस्था सचिव इंजीनियर पीयूष ढूकिया सहित स्टाफ और छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में विभिन्न पौधे लगाए।


पर्यावरण संरक्षण का संदेश

भाजपा नेता प्यारेलाल ढूकिया ने कहा,

आज के समय में पर्यावरण असंतुलन, बढ़ता तापमान और पेड़ों की कटाई गंभीर समस्या बन चुके हैं। ऐसे में अधिकाधिक वृक्षारोपण समय की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि पेड़ ऑक्सीजन प्रदान करने, मिट्टी के कटाव को रोकने और प्रदूषण कम करने में अत्यंत सहायक होते हैं। हर व्यक्ति को कम से कम साल में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।


छात्राओं की सहभागिता

कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने अपने संबोधन में कहा कि

अगर प्रत्येक व्यक्ति वर्ष में एक पेड़ भी लगाकर उसकी देखभाल करे, तो पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।


कार्यक्रम में उपस्थित

इस अभियान में एनएसएस प्रभारी पिंकेश व अंजू सैनी, ज्योति मेडतिया, प्रहलाद सिंह कुलहरी, डॉ. सुमन जानू सहित पूरा स्टाफ और छात्राएं उपस्थित रही।
छात्राओं ने वृक्षों की देखरेख का संकल्प भी लिया।