Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पेड़ प्रकृति का अनुपम उपहार है – इंजी. ढूकिया

राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में

झुन्झुनूं, स्थानीय राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय गणपति नगर, अणगासर रोड़, झुन्झुनूं में आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में स्वयं सेवकोे के साथ संस्था सचिव इंजी पीयूष ढूकिया ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर स्वयं सेवको ने संस्था परिसर में पेड़-पौधों की देखभाल कर, पानी दिया। इंजी पीयूष ढूकिया ने पेड़ों को मानव के लिए प्रकृति का अनुपम उपहार व वरदान बताया। उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे जीवनदाता है। पेड़ों से हमें फल, फूल, व चिकित्सकीय औषधियां प्राप्त होती है। अतः पेड़-पौधों की रक्षा करना हमारा दायित्व है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़, कार्यक्रम अधिकारी सुधीर शर्मा व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।