Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

अधिकरण ने अधिशाषी अभियन्ता सैनी के रिलीव करने पर लगायी रोक

सरकार से मांगा जवाब

झुंझुनू, राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण जयपुर ने चिराना निवासी महेन्द्र कुमार सैनी अधिशाषी अभियन्ता हाल पीडब्लूडी से एनएचएम विभाग में प्रतिनियुक्ति पर सीकर पदस्थ है। सैनी के पास झुन्झुनूँ ज़िले का भी प्रभार है।मुख्य अभियन्ता मेडिकल विभाग जयपुर ने दिनांक 7 अक्टूबर के आदेश से उन्हे मूल विभाग जयपुर जाने को कहा। इस पर अपीलार्थी सैनी ने एडवोकेट संजय महला व सुनीता महला के जरिये अधिकरण में अपील दायर कर एन एचएम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर के दिनांक 7 अक्टूबर के आदेश को चुनौती देते हुए बताया कि अपीलार्थी के संबंध में जारी आदेश नियम विरूद्ध है व राजनैतिक कारणो से जारी किया गया है। एडवोकेट संजय महला ने अपीलार्थी के संबंध में जारी आदेश की पालना में रिलीव करने पर रोक लगाने व उन्हें यथावत सीकर रखे जाने की विनम्र प्रार्थना की। मामले की सुनवाई कर रही अधिकरण ने सरकार के सम्बन्धित अधिकारियो को नोटिस जारी कर अधिशाषी अभियन्ता को रिलीव नहीं करने बाबत आदेश जारी कर यथावत रखे जाने के आदेश दिए है।