Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सूरजगढ़ में आजादी के नायकों को याद कर दी श्रद्धांजलि

Tribute paid to Batukeshwar Dutt and others in Surajgarh event

सूरजगढ़ (झुंझुनूं)। आदर्श समाज समिति इंडिया द्वारा सूरजगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में देश के तीन महान स्वतंत्रता सेनानियों—बटुकेश्वर दत्त, मीरा बेन और दक्षयानी वेलायुद्धन—की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बटुकेश्वर दत्त को किया याद

कार्यक्रम में क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए, जिन्होंने भगत सिंह के साथ 1929 में सेंट्रल असेंबली में बम फेंक कर ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का उद्घोष किया था। लेखक धर्मपाल गांधी ने उनके बलिदान को याद करते हुए हुसैनीवाला राष्ट्रीय शहीद स्मारक के दौरे की घोषणा की।

मीरा बेन के जीवन पर प्रकाश

ब्रिटिश अधिकारी की बेटी मैडलिन स्लेड, जिन्होंने महात्मा गांधी से प्रभावित होकर अपना जीवन भारत की आजादी को समर्पित किया, उन्हें मीरा बेन के नाम से जाना गया। 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में उनकी गिरफ्तारी और गांधीजी के साथ उनके सहयोग को श्रद्धांजलि दी गई।

दक्षयानी वेलायुद्धन: दलित महिला नेतृत्व की मिसाल

संविधान सभा की एकमात्र दलित महिला सदस्य दक्षयानी वेलायुद्धन की भी पुण्यतिथि पर स्मृति व्यक्त की गई। केरल सरकार द्वारा उनके नाम पर महिला सशक्तिकरण पुरस्कार आरंभ करने की जानकारी भी साझा की गई।

अन्य उल्लेखनीय व्यक्तित्व

इस अवसर पर भारत की पहली महिला न्यायाधीश अन्ना चांडी को भी उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया।

वक्तव्य और संदेश

आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने कहा:

“इतिहास में कई ऐसे क्रांतिकारी हैं जिन्हें आज भी उचित सम्मान नहीं मिला। सरकार को इस दिशा में कदम उठाने चाहिए।”

कार्यक्रम में उप-सरपंच राकेश कुमार, मुकेश राठी, सुरेंद्र भाटी, दरिया सिंह डीके, सुनील गांधी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।