Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

झुंझुनू, श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टिबडेवाला विश्वविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर विश्वविद्यालय के समस्त स्टाफ ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर सभी ने 2 मिनट का मौन भी रखा।विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने पूर्व प्रधानमंत्री के सरल स्वभाव एवं सादगी पूर्ण जीवन शैली के बारे में बताते हुए उनके बारे में कई प्रसंग बताएं। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. अजीत कुमार डॉ मधु गुप्ता, डॉ.अमन गुप्ता, डॉ. रामदर्शन फोगाट , डॉ. महेश सिंह, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. हरीश चन्द्र, डॉ रामनिवास सोनी, डॉ सुरेंद्र कुमार डॉ अनिल कुमार ‌ डॉ धर्मेंद्र डॉ राकेश जाट डॉ विजय माला डॉ राम प्रताप सैनी डा.नाजिया हुसैन डॉ विनीता कपिल जानू डॉ. निधि यादव विक्रम कुमार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।