Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

कालेरा का बास में ढूकिया के आतिथ्य में तिरंगे झण्डे वितरण किये

हमीरी ब्लॉक में

झुन्झुनू, भारतीय जनता पार्टी का आजादी अमृत महोत्सव अभियान के अन्तगर्त हर घर तिरंगा में आज हमीरी ब्लॉक में ग्राम कालेरा का बास में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया आतिथ्य में तिरंगे झण्डे वितरण किए गए। ढूकिया ने ग्रामीणजनों को प्रेरित करते हुए बताया की हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी अपने घरों की छतों पर तिरंगा लगायें। एवं साथ ही बताया की आजादी का अमृत महोत्सव किसी विशेष जाति, धर्म अथवा राज्य नही बल्कि सम्पूर्ण भारत के लिए महत्वपूर्ण है। भारत को विश्व में अर्थव्यवस्था में एक शक्तिशाली देश माना जाता है। भारत में युवाओं की संख्या बहुत अधिक है तथा युवा अपनी काबिलियत से लागातार उन्नति और सफलता का परचम लहरा रहे है और देश के विकास में सहयोग कर रहे है। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष मनोज कालेर, रामनिवास कालेर, रमेश जीनागल प्रवेश कुमार, अमित, विकास, विक्रम सिंह, अभिलाष, सन्दीप कुमार, राकेश सिंह, लोकेन्द्र सिंह, विरेन्द्र सिंह शेखावत, राशीद खान, अनिल शेखावत, एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।