Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ट्रोली के निचे आने से युवक की मौत

ग्राम देवीपुरा में

खिरोड़(राकेश स्वामी) निकटवर्ती ग्राम देवीपुरा में एक युवक की ट्रोली के निचे आने से मौत हो गई। मृतक युवक खण्डेला से ईंटों का भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ बैठकर आ रहा था युवक ड्राइवर के पास बैठ कर के पीछे की तरफ देखने लग गया था तो अचानक हाथ फिसलने से पहले ट्रैक्टर के टायर के नीचे फिर तो ट्रॉली के टायर के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान युवक 23 वर्षीय कमलेश रेगर पुत्र लालचंद रेगर वार्ड नंबर 12 रेगरो का मोहल्ला नवलगढ़ के रूप में पहचान हुई। मृतक युवक रोज खंडेला से ईट लेकर के नवलगढ़ में ईटों की सप्लाई का काम करता था।