झुंझुनूं, झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के 10 गांवों में अब पेयजल संकट का स्थायी समाधान होगा। विधायक राजेंद्र भांबू ने इस्लामपुर, माखर, सारी, सुल्ताना, दोरासर, बिन्जुसर, उदावास, दुर्जनपुरा, चनाना, मालुपुरा गांवों में मय विद्युत कनेक्शन के साथ नलकूप निर्माण के लिए 1 करोड़ 76 लाख रुपए की स्वीकृति दिलाई है।
विधायक भांबू ने बताया कि इस कार्य को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और जलदाय मंत्री केएल चौधरी के सहयोग से संभव बनाया गया है। उन्होंने इस पर आभार जताते हुए कहा कि इससे गांवों में पेयजल की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी।
पिछले सप्ताह की गई थी मांग
पिछले सप्ताह झुंझुनूं दौरे पर आए जलदाय मंत्री केएल चौधरी से विधायक भांबू ने यह मांग रखी थी। अब स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही ट्यूबवेल निर्माण का काम शुरू होगा।
कहां-कहां बनेंगे ट्यूबवेल
- इस्लामपुर: गर्वा बस्ती
- माखर: मुख्य गांव
- सारी: पानी की बसी टंकी के पास
- सुल्ताना: वाल्मिकी मौहल्ला, जोडिया रोड
- दोरासर व बिन्जुसर: मुख्य गांव
- उदावास: कडवासरों की ढाणी
- दुर्जनपुरा: खातियों की ढाणी
- चनाना: रैगर बस्ती, मेघवाल बस्ती
- मालुपुरा: योगियों का मौहल्ला
विधायक का बयान
“मुख्यमंत्री और जलदाय मंत्री का आभार। इस स्वीकृति से 10 गांवों को स्थायी समाधान मिलेगा।” – राजेंद्र भांबू, विधायक झुंझुनूं
इस स्वीकृति से ग्रामीणों को न सिर्फ पीने के पानी की परेशानी से राहत मिलेगी, बल्कि आने वाले दिनों में विकास के नए द्वार भी खुलेंगे।