Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में तुलसीदास जयंती पर होगा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

Volunteers prepare for Hanuman Chalisa event in Jhunjhunu on Tulsidas Jayanti

झुंझुनूं नगर युवा संघ झुंझुनूं द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर ऐतिहासिक संगीतमय सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम की तारीख और स्थान

यह आयोजन 31 जुलाई 2025 को छावनी नरेश बालाजी मंदिर, झुंझुनूं में आयोजित होगा। आयोजन की योजना प्रजापति गेस्ट हाउस, जेके मोदी स्कूल के पास आयोजित बैठक में तय की गई।

जनसंपर्क और प्रचार की रणनीति

बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर घर-घर और मंदिर-मंदिर जाकर जनसंपर्क किया जाएगा। प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी तय की गई है ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु इस आयोजन में भाग ले सकें।

मौजूद रहे ये प्रमुख कार्यकर्ता

इस बैठक और योजना में कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें शामिल हैं:

  • पं. रामानंद पाठक
  • पार्षद अशोक प्रजापति
  • सुशील प्रजापति
  • रोहन सैनी
  • डॉ. अशोक कुमावत
  • अशोक सैनी
  • पार्षद संजय पारीक
  • पार्षद विनोद जांगिड
  • मनोज कुण्डलवाल
  • गौरव सोनी
  • पिंटू कुमावत
  • मुकेश शर्मा
  • रतनलाल शर्मा
  • राकेश कुमावत
  • सोनू कुमावत
  • लक्ष्मीकांत डूलगच
  • अनिल चावरिया आदि।

आयोजन का उद्देश्य

इस कार्यक्रम का उद्देश्य धार्मिक समरसता, सामूहिक भक्ति और तुलसीदास जी के योगदान को याद करना है। हनुमान चालीसा के माध्यम से आध्यात्मिक ऊर्जा और एकजुटता का संदेश भी समाज तक पहुंचाया जाएगा।

“यह आयोजन तुलसीदास जी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है।”
नगर युवा संघ, झुंझुनूं