लोहार्गल मे चौबीस कोसी परिक्रमा शुरु, जिला कलक्टर ने किया लोहार्गल दौरा

अधिकारियों को मुस्तैद रहने के निर्देश

साफ-सफाई को लेकर सख्त नजर आए जिला कलक्टर

झुंझुनूं, जिले में शुक्रवार से चौबीस कोसी परिक्रमा की शुरुआत हो गई है। जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने इस संबंध में शुक्रवार को लोहार्गल का दौरा किया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लोहार्गल कुंड का भी निरीक्षण किया और यहां लाईट्स, माईक, साउंड इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने लोहार्गल तीर्थ के पास में आमजन द्वारा दीवार पर पेशाब करने पर नाराजगी जताते हुए उस जगह को तुरंत साफ करने और रंग करवाने के निर्देश दिए। वहीं लोहार्गल में प्रवेश की जगह पर बने सार्वजनिक शौचालयों में साफ-सफाई नहीं होने पर भी सख्त नाराजगी जताते हुए विकास अधिकारी को शुक्रवार शाम तक पूरी तरह स्वच्छ व सफाई करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने इससे पहले स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक करते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान परिक्रमा मार्ग में ढीले तारों को कसने, विद्युत ट्रांसफार्मर को कवर करने, पानी की निकास, सड़क की मरम्मत, पेयजल व्यवस्था, आपातकालीन स्थिति में श्रद्धालुओं को मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाने, परिक्रमा मार्ग में लगने वाले भंडारों की फूड सैंपलिंग इत्यादि के बारे में रिपोर्ट लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिपोर्ट ली। उन्होंने किरोड़ी कुंड पर भी जाप्ता लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम मुरारी लाल शर्मा, एसडीएम सुमन सोनल समेत विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।