बगड़ पुलिस ने दो युवकों को शांतिभंग में किया गिरफ्तार
कायस्थपुरा में राजस्व विभाग की कार्रवाई के बाद तनाव
झुंझुनूं, पुलिस थाना बगड़ क्षेत्र के ग्राम कायस्थपुरा में राजस्व विभाग द्वारा की गई पत्थरगड़ी कार्रवाई के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।
पत्थरगड़ी पूरी होने के बाद कुछ युवकों द्वारा तारबंदी और लोहे की इंगल उखाड़ दी गई, जिससे मौके पर विवाद की स्थिति बन गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो युवकों को किया गिरफ्तार
बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं के निर्देशन में,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) और
वृताधिकारी हरिसिंह धायल (RPS) के सुपरविजन में
थानाधिकारी सुभाषचंद्र (उनि.) के नेतृत्व में गठित टीम ने तुरंत कार्रवाई की।
पुलिस ने विजय सिंह और जयप्रकाश नामक दो युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार,
दिनांक 3 नवम्बर 2025 को तहसीलदार झुंझुनूं के आदेश पर राजस्व विभाग टीम ने खसरा नंबर 188, 189 और 190 में पत्थरगड़ी की थी।
पत्थरगड़ी के बाद जब परिवादी बारसीलाल रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा,
तब विजय सिंह और जयप्रकाश ने उसे धमकाया और शांतिभंग की स्थिति उत्पन्न की।
गिरफ्तार आरोपी
विजय सिंह पुत्र राजेंद्र प्रसाद, जाति माली, उम्र 28 वर्ष, निवासी कायस्थपुरा (थाना बगड़)
जयप्रकाश पुत्र बुधराम, जाति माली, उम्र 27 वर्ष, निवासी कायस्थपुरा (थाना बगड़)