Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू स्थित श्री पंचदेव मंदिर में दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह आज से

अनूप जलोटा सहित अंतरराष्ट्रीय कलाकार देंगें प्रस्तुति

झुंझुनू, श्री बाबा गंगाराम धाम श्री पंचदेव मंदिर के दो दिवसीय समारोह का शुभारंभ 16 अप्रैल बुधवार को भव्य शोभा यात्रा से होगा। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हजारों की संख्या में प्रवासी भक्तगण यहाँ पधार चुके हैं। समारोह को भव्यता एवं विविधता प्रदान करने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। मंदिर स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 16 व 17 अप्रैल को दो दिवसीय समारोह के अंतर्गत शोभा यात्रा, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों, झाँकियाँ एवं विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। मेले में लोगों के दर्शन एवं पूजन हेतु सुचारु व्यवस्था की गई है जिससे भीड़ में किसी को असुविधा नहीं हो।

भिवानी (हरियाणा) विधायक एवं पूर्व मंत्री घनश्याम सर्राफ करेंगे शोभायात्रा का शुभारंभ सुबह 8 बजे पंचदेव मंदिर से शोभा यात्रा का प्रारंभ भिवानी (हरियाणा) विधायक एवं पूर्व मंत्री घनश्याम सर्राफ करेंगे एवं शोभा यात्रा में शामिल होंगे । शोभा यात्रा में विभिन्न झांकियों के रथ, केरल की विशेष 21 फुट ऊंची हाइड्रोलिक झाँकियाँ, नासिक का सुप्रसिद्द पथक ढोल, जयपुर का लवाजमा के अलावा कलश यात्रा और ध्वज यात्रा शामिल होगी। हजारों महिलायें और पुरुष समान परिधान में शोभा यात्रा में शामिल होंगे।

शोभा यात्रा का शुभारंभ प्रातः 8:00 बजे श्री पंचदेव मंदिर में ट्रस्टी श्रद्धेय अनिल कुमार मोदी द्वारा श्री विग्रहों की विधिवत पूजा अर्चना आरती के साथ होगा। आकाश में अनगिनत गुब्बारे छोड़े जाएंगे। मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर विशाल शोभा यात्रा गांधी चौक, मोदी रोड, करुंडिया रोड,शाहों का कुआं, छावनी बाजार, मोदीगढ़, चुना का चौक होते हुए पुनः मंदिर परिसर वापिस लौटेगी। मार्ग में स्थान स्थान पर तोरण द्वार सजाए जा रहे हैं। रास्ते में रंगोली सजाई जाएगी। पूरे मार्ग को केसरिया पताकाओं से सजाया गया है। स्थान-स्थान पर नागरिकों द्वारा पुष्पवृष्टि की जाएगी एवं शर्बत व शीतल पेय इत्यादि से स्वागत किया जाएगा। शोभा यात्रा में नासिक से आए हुए 75 पुरुषों एवं महिलाओं का पथक दल बड़े-बड़े ढोल और ताशों से ताल बनाते हुए उच्च स्वरनाद के साथ नाचते हुए प्रस्तुति देगा। शोभा यात्रा में केरल से 3000 किलोमीटर की यात्रा करके आई हुई झाँकियाँ निकाली जाएंगी। जिनमें केरल की भगवान शिव की 21 फुट ऊंची तांडव नृत्य करती हुई हाइड्रोलिक झाँकी विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। पुरी यात्रा में भजन गायकों द्वारा वातावरण को भक्तिमय करते हुए भजन कीर्तन किए जाएंगे। सबसे अंत में एक विशेष रथ पर बाबा गंगाराम, भक्त शिरोमणि देवकीनंदन एवं माता गायत्री की फूलों से सुसज्जित प्रतिमाएं विराजित होंगी एवं प्रसाद वितरित किया जाएगा।

शहर के प्रमुख सर्किलों एवं मार्गों को सजाया समारोह को लेकर शहर के प्रमुख मार्गो सर्किलों को सजाया । समारोह को लेकर शहर के प्रमुख मार्गो एवं सर्किलों पर बिजली की आकर्षक सजावट की गई है एवं रंगीन कपड़ों एवं ध्वजा से सजाया गया है । बिजली की आकर्षक सजावट नगर में पहली बार चंदन नगर (पश्चिम बंगाल) से कुशल कारीगर बिजली की आकर्षक सजावट करने के लिए अपने साजो सामान के साथ आयें हैं। विशेष रूप से बिजली से बनी राम मंदिर की प्रतिकृति लोगों के विशेष आकर्षण का केंद्र बन रही है। इसके अलावा 11 तोरण द्वार सजाए गए हैं, जिनमें तिरुपति मंदिर का तोरण द्वार विशेष आकर्षण का केंद्र है। पूरा परिसर विद्युत सज्जा से जगमगा रहा है। मेले में लेजर लाइट शो भी किया जाएगा। मंदिर के शिखरों पर विशेष सजावट की गई है।

कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत करेंगे भजन संध्या का शुभारंभ

शाम को मंदिर परिसर में भजन संध्या, नृत्य नाटिका, सैंड आर्ट इत्यादि के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार प्रस्तुति देंगे. देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत भजन संध्या का शुभारंभ करेंगे एवं स्वर्ण जयंती स्मारिका का विमोचन करेंगे। कोलकाता के सौरभ केशव मधुकर अपने 21 सह-कलाकारों के साथ “लीला बाबा गंगाराम की” नृत्य नाटिका का मंचन करेंगे। विख्यात सैंड आर्टिस्ट नीतीश भारती अपनी विशेष कला से “बाबा गंगाराम की कहानी सैंड आर्ट ने बखानी” का अद्भुत प्रदर्शन करेंगे, जिसे विशाल एलईडी स्क्रीन पर दर्शक देख सकेंगे। पूरे विश्व में अपनी कला से देश का गौरव ऊंचा करने वाले नीतीश भारती टीवी कार्यक्रम इंडिया गॉट टेलेंट से सम्मानित हो चुके हैं तथा उनका ‘कान फिल्म फेस्टिवल’ में भी चयन किया गया था। इस कार्यक्रम के लिए लोगों में बहुत उत्सुकता है। इसके अलावा कोलकता से गायिका राधेश्री, मुंबई से श्री संजीव कोहली, कोलकाता से नवीन जोशी सहित अनेक कलाकार प्रस्तुति देंगें। श्री ईवेंट ग्रुप द्वारा संयकाल बंगाल का पारम्परिक धुनुची नृत्य ढाक के धुन पर एंव रlसा बैंड द्वारा भजनो की प्रस्तुति श्याम अग्रवाल के निर्देशन में की जाएगी| इस दो दिवसीय सतरंगी और भक्ति से ओतप्रोत भव्य कार्यक्रम का समापन बनारस के पंडितों द्वारा भक्ति भावपूर्ण गंगा आरती से होगा जो सनातन धर्म और भारतीय सांस्कृतिक परंपरा का एक अभिन्न अंग है |

17 को विश्वविख्यात अनूप जलोटा भजन प्रस्तुत करेंगे इस अवसर पर भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। जो 17 अप्रैल को “एक शाम बाबा गंगाराम के नाम” से भजन संध्या प्रस्तुत करेंगें,जिसके लिए विशाल पंडाल बनाया जा रहा है। जिसमें हजारों की संख्या में पुरुषों एवं महिलाओं के अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई है। विश्व के कई देशों में कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुके जलोटा अपनी पूरी टीम के साथ आ रहे है। अनूप जलोटा को उनके भक्ति संगीत में अद्वितीय योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा सन 2012 में पद्मश्री अलंकरण से सम्मानित किया गया था।

मंदिर में कोलकाता के कुशल कारीगरों द्वारा आकर्षक सजावट की गयी है एवं श्री विग्रहों को आकर्षक नई पोशाक धारण कराई गई है । समारोह को लेकर 16 एवं 17 अप्रैल को मंदिर के पट प्रात: 4 बजे से रात्रि 11 बजे तक दर्शन के लिए खुले रहेंगे ।

समारोह की व्यवस्था में अशोक केजरीवाल, मनीष अग्रवाल, सत्यनारायण सरावगी, गिरीश सर्राफ, चंद्रप्रकाश छावछरिया, संजय जालान, राजकुमार मोदी, जुगलकिशोर पोद्दार, सुनील मोदी, राजकुमार खेमानी, अरविंद जालान एवं स्थानीय प्रमोद खंडेलिया, गणेश हलवाई, परमेश्वर हलवाई, प्रदीप पाटोदिया, नारायण जालान, विमल टमकोरिया, संजय नांगलिया, निर्मल मोदी, बंटी टिबड़ा, अंजनी जालान, सी ए लोकेश अग्रवाल, अजीत राणासारिया, विनोद जालान, अमित जगनानी, डा. डी. एन. तुलस्यान, सुरेश मोदी, सुभाष जालान, संदीप गोयल, विपिन राणासारिया, प्रमोद मोदी, सुभाष हंसासरिया, आशीष तुलस्यान, पवन सिंघल, महेश मोदी, रूपेश तुलस्यान, सुनील मोदी, महेंद्र टीबडा, दीपक केडिया, अशोक तुलस्यान, दीपक मस्करा, रवि राणासारिया, प्रमोद तुलस्यान, संजीव मोदी आदि लगे हुए हैं।