झुंझुनूं। स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता (स्पोर्ट्स मीट) का शुभारंभ भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया।
खेलों से होता है सर्वांगीण विकास
उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि प्यारेलाल ढूकिया ने कहा—
“खेलकूद विद्यार्थियों के शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक एवं नैतिक विकास में भी अहम भूमिका निभाते हैं। खेल हमें हार को स्वीकार करना और जीत को विनम्रता से अपनाना सिखाते हैं।”
उन्होंने कहा कि यही संस्कार आगे चलकर जीवन में सफलता की नींव बनते हैं।
छात्रों ने दिखाया जोश और रचनात्मकता
स्पोर्ट्स मीट के दौरान छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विभिन्न खेलों के दौरान विद्यार्थियों ने मानव आकृतियां बनाकर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
नन्हे बच्चों की प्रतियोगिताएं रहीं आकर्षण
खेलकूद प्रतियोगिता के तहत—
- नर्सरी वर्ग (जलेबी रेस):
- ईशान
- प्रद्युमन
- वेदांत
- एलकेजी (बैलेंस बॉल व कप रेस):
- ईशिका
- प्रांशु
- अरशद
- कक्षा 1 (बैलेंस द पेंसिल रेस):
- पुनिता
- प्रशंसा
- भविष्या
- कक्षा 2 (लेमन रेस):
- कायांशु
- यशवी
- शुभम
इसके अलावा कक्षा 3 से 12 तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
खेल अनुशासन और नेतृत्व सिखाते हैं
संस्था सचिव पीयूष ढूकिया ने कहा—
“खेलकूद विद्यार्थियों को स्वस्थ शरीर के साथ सशक्त मन प्रदान करते हैं। मैदान में सीखा गया अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व जीवन के हर क्षेत्र में काम आता है।”
स्टाफ की रही सक्रिय भागीदारी
इस अवसर पर प्रधानाचार्या निधि सिहाग, शुभकरण खीचड़, राकेश झाझड़ीया सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।