इस्लामपुर, आदर्श पब्लिक स्कूल रतन शहर की दो छात्राओ का इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना में चयन हुआ है। स्कूल के निदेशक महेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हबिबा D/O शाह मोहम्मद(इस्लामपुर) एवं अफरीन बानो D/O इमरान खान(माखर) कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल कर इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड में अपने वर्ग में झुंझुनू जिले में पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस अवार्ड के अंतर्गत दोनों छात्राओं को 75000-75000 की राशि पुरस्कार में दी जाएगी। स्कूल के शिक्षकों और अभिभावको की प्रतिबद्धता और छात्राओं की लगन ने मिलकर यह सफलता संभव बनाई है। हम अपने छात्राओं की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हैं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। सचिव दीपक वर्मा ने इस उल्लेखनीय सफलता के लिए सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी ।
आदर्श पब्लिक स्कूल की दो छात्राओ का इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना में चयन
